सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भूमि पर अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष को सौपा ज्ञापन।
रिपोर्ट विनय मिश्रा
देवरिया
नगर पालिका परिषद गौरा बरहज अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटेल नगर में स्वास्थ्य केंद्र की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर पटेल नगर पश्चिमी निवासी मोहम्मद कामरान ने नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते हुए कहा जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार के सामने वसीम अहमद उर्फ छेदी अंसारी पुत्र यासीन अंसारी सरकारी भूमि पर मिट्टी पाट कर सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर रहे हैं जिससे आने-जाने वाले मरिजो को काफी असुविधा होगी जो अवैध एवं नियम विरुद्ध है उपरोक्त के द्वारा सरकारी भूमि में मकान का बारजा निकाल कर अवैध रूप से निर्माण कराया गया है आगे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जमीन पर मिट्टी पाठ कर कब्जा किया जा रहा है इसे हटवाया जाए और बढे हुए बारजे को तुड़वाया जाए एवं दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।
इस बारे में नगर पालिका अध्यक्ष से जानकारी ली गई उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है नगर पालिका द्वारा उचित कार्रवाई की जा रही है।