Azamgarh news:प्रवचन में सुदामा चरित्र, ब्यास विदाई व अमृत कलश वितरण का कार्यक्रम आयोजित
लालगंज/आजमगढ़: मथुरापुर देवगांव में आयोजित सात दिवसीय मानस कथा प्रवचन मे समापन के दिन एक विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सुदामा चरित्र,ब्यास विदाई व अमृत कलश वितरण का महत्व बताया गया। कार्यक्रम का आयोजन काली प्रसाद तिवारी द्वारा किया गया था । जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।प्रवचन के दौरान प्रमुख वक्ता शिवदत्त शास्त्री ने सुदामा और भगवान कृष्ण की मित्रता को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि सुदामा का चरित्र हमें सच्ची मित्रता, विनम्रता और भक्ति का महत्व समझाता है। सुदामा ने विपत्ति के समय भी अपनी मित्रता और सच्चाई नहीं छोड़ी थी, जो हर व्यक्ति के लिए प्रेरणादायक है।इसके साथ ही विदाई समारोह में सभी उपस्थितों को अमृत कलश वितरित किया गया। अमृत कलश का वितरण समाज में सुख, शांति और समृद्धि का प्रतीक माना गया। श्री तिवारी ने बताया कि अमृत कलश का वितरण करने से व्यक्ति के मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सभी पाप धुल जाते हैं।कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर भगवान सुदामा की कथा का स्मरण करते हुए भजन कीर्तन किया। उपस्थित जनों ने इस पावन अवसर पर भाग लेकर आध्यात्मिक सुख का अनुभव किया। इस अवसर पर भानु प्रताप सिंह,विद्युत प्रकाश चौरसिया,रमेश हिंदुस्तानी, गोपाल चौरसिया,ब्रह्मदेव तिवारी,अमित चौरसिया, विजय चौरसिया,पप्पू चौरसिया सहित आदि लोग उपस्थित रहे।