Azamgarh news:विधायक ने किया फीता काटकर लाइफ् नर्सिंग होम का उद्घाटन
Azamgarh:The MLA inaugurated Life Nursing Home by cutting the ribbon
ब्यूरो रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज ब्लॉक अंतर्गत जैगहां बाजार में लाइफ् नर्सिंग होम का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक नफीस अहमद ने फीता काटकर किया । तत्पश्चात उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को ऐसे अस्पताल की बहुत ही जरूरत थी क्योंकि यहां के मरीजो को बेहतरीन इलाज के लिए आजमगढ़ शहर या बिलरियागंज मार्केट जाना पड़ता था । जिसके लिए फालतू समय बर्बाद होता था साथ ही साथ शहर के हॉस्पिटल में बेहतर इलाज के लिए मरीज के परिवार को महंगे हॉस्पिटल का सामना करना पड़ता था। ऐसी हालत में आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण हर मरीज का इलाज ऐसे अस्पतालों में नहीं हो पता था। इस महंगाई को देखते हुए अस्पताल संचालक ने जैगहा बाजार में यह हॉस्पिटल खोलकर एक महान कार्य किया है जिससे क्षेत्र की गरीब जनता को काफी फायदा मिलेगा और समय से डॉक्टर उपलब्ध हो जाएंगे तथा अच्छा इलाज भी हो जाएगा। इस हॉस्पिटल में महिलाओं से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों का भी सफल इलाज की उत्तम ब्यवस्था है।