आजमगढ़ में संदिग्ध हालात में मिला शव, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
काम पर निकले राजगीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस-फॉरेंसिक जांच जारी

आजमगढ़। जिले के पवई थाना क्षेत्र के ओरिल नोनरा गांव में रविवार को सड़क किनारे एक राजगीर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान राम सिंह चौहान (40 वर्ष), पुत्र चरित्तर के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई है।पुलिस के अनुसार, राम सिंह रविवार सुबह लगभग 8:30 बजे काम पर जाने के लिए घर से निकला था। दोपहर करीब 12:30 बजे परिजनों को सूचना मिली कि वह अंबारी–ओरिल मार्ग पर सड़क किनारे गिरा हुआ है। परिजन आनन-फानन में उसे अंबारी के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।मृतक के सीने और पैर पर छाले पड़े थे तथा चमड़ा उखड़ा हुआ था, जबकि कपड़ों पर कोई खरोंच नहीं मिली। ग्रामीणों का कहना है कि राम सिंह शराब का आदी था और अक्सर पत्नी उषा देवी से विवाद होता रहता था। घटना के समय उषा देवी दवा कराने के लिए मायके गई हुई थीं। सूचना मिलने पर वह रोते-बिलखते घर पहुंचीं।घटना की जानकारी पर सीओ फूलपुर किरन पाल सिंह, एसओ पवई प्रदीप मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। सीओ फूलपुर ने बताया कि फॉरेंसिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो सकेगा।मृतक के परिवार में मां राजकुमारी, पत्नी उषा देवी, बेटियां रंजना (25), अंजू (20), रंजू (18) और बेटे आकाश (17) व विकास (16) शामिल हैं। इस दर्दनाक घटना से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।



