निजामाबाद तहसील समाधान दिवस पर पड़े 33 शिकायती प्रार्थना पत्र 1 राजस्व संबंधित का हुआ निस्तारण
33 complaint applications were received on Nizamabad Tehsil Samadhan Diwas, 1 revenue related was resolved
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद तहसील समाधान दिवस पर राजस्व,विकास,पुलिस,बिजली,विकास आदि संबंधित कुल 33 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े।इसमें 1 राजस्व शिकायती प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया । शेष 32 शिकायती प्रार्थना पत्रों को मौके पर जाकर निस्तारित करने का निर्देश देते हुए उपजिलाधिकारी सुनील कुमार धनवंता ने कहा कि राजस्व संबंधित मामलों के लिए पुलिस और राजस्व संबंधित टीमों का गठन किया जाए और मौके का मुआयना करके शीघ्र निस्तारण किया जाए। उपजिलाधिकारी ने उपस्थित हर विभागों के अधिकारियों से कहा कि आप लोग अगर फरियादियों की समस्या का निदान समय से कर देंगे तो तहसील दिवस या थाना दिवस पर इतनी भीड़ नही लगेगी।फरियादी मुख्य मंत्री दरबार नही पहुचेगे।मुख्य मंत्री का सख्त निर्देश है जो भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर तहसील दिवस या थाना दिवस पर पहुंचे उनके समस्या का तुरंत संबंधित अधिकारी निदान करे।उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी फरियादियों की समस्या का निदान कर देगे तो वह बार बार तहसील दिवस या थाना दिवस वा मुख्यमंत्री दरबार चक्कर नही लगाएगा।तहसील समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार धनवंता ,नायब तहसीलदार नीरज कुमार त्रिपाठी,वीडियो मुहम्मद पुर मनोज श्रीवास्तव, वीडियो रानी की सराय आर के सिंह,निजामाबाद बिजली उपखंड अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव,,नलकूप विभाग जेई राहुल राय,मनोज तिवारी,दीपक कुमार पांडे खंड शिक्षा अधिकारी,मनोज कुमार शर्मा ,सप्लाई इंस्पेक्टर मनोज सिंह,बन विभाग गोपाल जी, निजामाबाद थानाध्यक्ष हीरेंद्र प्रताप सिंह,सरायमीर थानाध्यक्ष, तहबरपुर थाना प्रभारी, आदि लोग मौजूद रहे।