Azamgarh news:आजमगढ़ में सरकारी शराब दुकान पर छापा,अवैध मदिरा व 7700 नगद बरामद, दो गिरफ्तार
कंधरापुर में सरकारी शराब दुकान से काला कारोबार, दो गिरफ्तार
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के कंन्धरापुर थाना अंतर्गत रविवार को आजमपुर बाजार में संचालित हो रही सरकारी कंपोजिट मदिरा की दुकान में आबकारी विभाग तथा कंन्धरापुर थाने की संयुक्त टीम द्वारा अवैध मदिरा तथा बिक्री के 7700 रुपए नगद पाए जाने के मामले में मदिरा के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए कानूनी कार्यवाही की गई।
आबकारी निरीक्षक प्रभु नारायण सिंह क्षेत्र 1 सदर मय हमराह द्वारा अवैध मदिरा के निष्कर्षण,परिवहन व बिक्री की रोकथाम हेतु जुनेद गंज चौराहे के पास जांच पड़ताल के दौरान मुखबिर से सूचना के आधार पर कंधरापुर थाना के आजमपुर बाजार स्थित कंपोजिट मदिरा की दुकान पर कंन्धरापुर पुलिस टीम के साथ पहुंचकर दुकान में जांच पड़ताल की गई जहां पर दो व्यक्ति शशिकांत यादव उर्फ जुगनू पुत्र धर्मदेव यादव निवासी खानपुर भगत पट्टी थाना बिलरियागंज तथा राजेंद्र पाल पुत्र नरेश पाल निवासी बिजरवां थाना मुबारकपुर दुकान में मदिरा बेचते पाए गए। मदिरा की दुकान में जांच पड़ताल की गई और अल्कोहल मीटर से जांच की गई तो कई ब्रांड के मदिरा में पानी की मिलावट तथा विगत वर्ष की मदिरा जो वर्तमान वर्ष में नान ड्यूटी पेड़ है बिक्री करते हुए पाया गया। तीन पेटी बिदेसी मदिरा ऐसी थी कि जिसका क्यूआर कोड चेक करने पर पता चला कि यह विदेशी मदिरा रोडवेज की दुकान पर बिक्री हेतु अनुमन्य है। मौके पर मौजूद विक्रेताओं को उनके द्वारा किए गए अपराध को अवगत कराते हुए पुलिस हिरासत में लेकर वैद्य मदिरा को छोड़कर अवैध मदिरा को हिरासत में लेकर विक्रेताओं से दुकान में ताला बंद कराते हुए चाबी उन्हें सुपुर्द कर दी गई। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने हाथ जोड़कर बताया की इस शराब की दुकान के अनुज्ञापि रुदल यादव लाकर हम लोगों को देते हैं और अपनी कंपोजिट दुकान आजमपुर के माध्यम से बिक्री करवाते हैं। प्रॉफिट हुए पैसे को हम तीनों लोग आपस में बराबर बराबर बांट लेते हैं। पुलिस द्वारा काउंटर के दराज की तलाशी के दौरान शराब बिक्री के 7700 रुपए नगद बरामद हुए। पुलिस द्वारा दोनों आभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए माननीय न्यायालय चालान किया गया।