Azamgarh news:जयहिंद की हत्या का आरोपी12 घंटे में खुलासा, चाचा, भतीजा दोस्त गिरफ्तार, चाकू बरामद
Azamgarh :Accused of Jaihind's murder revealed in 12 hours, uncle, nephew and friend arrested, knife recovered
आजमगढ़। जहानागंज थाने की पुलिस ने बीती रात युवक जयहिन्द यादव की हत्या का खुलासा 12 घंटे में करते हुए घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि पुरानी रंजिश व आशनाई के चलते घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है।जहानागंज थाना क्षेत्र के धनारबांध निवासी पीड़ित सागर राम पुत्र सतई राम तहरीर दिया कि उसके बेटे जयहिन्द यादव की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। आरोपियों में आशुतोष उर्फ आंशू, श्रवण कुमार और राजेन्द्र शामिल हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने थाना जहानागंज में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को सुहेलदेव यूनिवर्सिटी मोड़ के पास से सुबह गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी राजेन्द्र ने बताया कि जयहिन्द उसकी बेटी से बातचीत करता था। मना करने पर भी नहीं माना, जिससे नाराज होकर उसने भतीजे श्रवण और उसके मित्र आशुतोष के साथ मिलकर सुनसान धान के खेत में मौका पाकर जयहिंद का चाकू से गला रेतकर हत्या कर दिया।पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक चाकू बरामद किया। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। अन्य विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश कर कार्रवाई की जा रही है