Azamgarh news:नो हेलमेट नो फ्यूल आरटीओ परिवहन टैफ्रिक पुलिस संयुक्त यातायात अभियान

Azamgarh:No helmet no fuel RTO transport traffic police joint traffic campaign

आजमगढ। दिनांक 08.09.2025 को हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ विवेक त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक, यातायात के कुशल निर्देश में शासन के निर्देश के क्रम में जिले में घटित सड़क दुर्घटनाओं में अभीष्ठ कमी लाये जाने को लेकर नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान के अन्तर्गत यातायात पुलिस व परिवहन विभाग के संयुक्त टीम द्वारा जनपद के आजमगढ़ वाराणसी मार्ग व आजमगढ़ मऊ मार्ग पर पड़ने वाले समस्त पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल पम्प कार्यरत कर्मियों व आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया तथा पेट्रोल पम्प कार्यरत कर्मियों निर्देशित किया गया कि बिना हेलमेट के किसी भी व्यक्ति को फ्यूल न दिया जाये । आमजन को यातायात नियमों के पालन करने का साथ -साथ दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने व पीछे बैठे सवारी को भी हेलमेट का प्रयोग करने हेतु बताया गया ।अभियान के दौरान कुल 08 पेट्रोल पम्पों पर चेकिंग की गयी एवं यातायात पुलिस द्वारा बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वाले कुल 51 के चालकों चालान किया गया । संयुक्त टीम में अतुल कुमार यादव, ARTO आजमगढ़ विक्रांत सिंह , PTO आजमगढ़ , टीएसआई धनंजय शर्मा उ0नि0 याता0 जयशंकर सिंह, उ0नि0 याता0 गोविन्द प्रसाद, मु0आ0 चन्द्रशेखर राम, मु0आ0 आशीष यादव, मु0आ0 संजय मौर्य, व मु0आ0 आशुतोष यादव व अन्य कर्मी मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button