Azamgarh news:समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश-2047 के अंतर्गत प्रबुद्धजनों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से किया गया संवाद

Dialogue between intellectuals and people from different fields under Samarth Uttar Pradesh Vikasit Uttar Pradesh-2047

आजमगढ़ 08 सितम्बर:समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश-2047 के अंतर्गत आज हरिऔध कला केंद्र आजमगढ़ में प्रदेश सरकार द्वारा नामित किये गए मा0 प्रबुद्धजनों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना की उपस्थिति मंे विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मा0 प्रबुद्धजन श्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जब हम अपने अन्दर देश प्रेम की भावना विकसित करेंगे और देश के प्रति जो हमारा कर्तव्य है, उसका निर्वहन करेंगे, तभी हमारा देश विकसित हो सकता है। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी का विजन है कि प्रत्येक परिवार का कम से कम एक सदस्य विकसित किये गये पोर्टल पर देश/प्रदेश के विकास के क्षेत्र में और क्या करना चाहिए, इसके सम्बन्ध में सुझाव दें। उन्होने कहा कि जिन लोगों ने यहां अपना सुझाव नहीं दे पाये हैं, वे क्यू आर कोड स्कैन कर पोर्टल पर अपना सुझाव अवश्य दें। आपके द्वारा दिये गये सुझावों पर विचार करते हुए उस दिशा में सरकार द्वारा अवश्य कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा बेहतर कानून व्यवस्था लागू की गयी है, जिसका परिणाम है कि दूसरे प्रदेश एवं देश के लोग भी उत्तर प्रदेश में निवेश कर रहे हैं। उन्होने कहा कि आज की स्थिति यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगभग 18 घण्टे विद्युत आपूर्ति मिल रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के शहरी/ग्रामीण क्षेत्र के समस्त पात्र व्यक्तियों को सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश- विजन 2047 में सभी का योगदान अपेक्षित है। उन्होने उपस्थित सभी लोगों से अपील किया कि अपने आस पास के लोगों को भी पोर्टल के बारे में जागरूक करते हुए सुझाव देने के लिए प्रेरित करें। प्रबुद्धजन श्री विक्रमदेव शर्मा ने कहा कि वर्तमान में भारत पूरी दुनिया में 04 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। जल्द ही हमारा देश 03 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनने जा रहा है। वर्तमान में महाराष्ट्र के बाद दूसरा सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य हमारा उत्तर प्रदेश है। उन्होने कहा कि मोदी का जो विजन है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, यदि सबका साथ और सबका प्रयास हो जायेगा तो निश्चित रूप से विजन डाक्यूमेन्ट कई गुना बेहतर बनेगा। उन्होने कहा कि यह उत्तर प्रदेश हम सबका है, इसलिए हम सबका यह समान दायित्व है कि विकास के लिए कार्ययोजना बनायें और अपना सुझाव दें। उन्होने कहा कि जब आप आत्मनिर्भर बनेंगे, तो जनपद, प्रदेश व देश विकसित होगा। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य लें। प्रबुद्धजन डॉ0 अखिलेश कुमार यादव ने कहा कि आपका एक बहुत छोटा सा सुझाव देश व प्रदेश की तरक्की में काम आ सकता है। उन्होने कहा कि आप लोग किसी भी क्षेत्र से संबंधित सुझाव दे सकते हैं। उन्होने कहा कि जब सीधे संवाद होता है, तब जो बातें निकलकर सामने आती हैं, उस पर विचार-विमर्श किया जायेगा एवं उसको शासन को प्रेषित किया जायेगा, जाकि विजन 2047 में इसको सम्मिलित किया जाए। उसी क्रम में 12 सेक्टर लिए गये हैं, जिसमें औद्योगिक विकास, चिकित्सा, शिक्षा, कृषि, विद्युत, समाज कल्याण आदि शामिल हैं। इन क्षेत्रों में क्यू आर कोड के माध्यम से पोर्टल पर जाकर और बेहतर करने की दिशा में अपना सुझाव दे सकते हैं। उन्होने कहा कि कोरोना के समय कृषि ही एक ऐसा साधन था, जिसने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती बनाये रखा, जिससे इतनी बड़ी महामारी में भी हमारे किसानों के कारण देश मजबूती से खड़ा रहा। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा 2047 तक देश की अर्थव्यवस्था 30 ट्रीलियन इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य रखा गया है, उसमें प्रदेश का योगदान जब 6 ट्रीलियन इकोनामी होगा, तभी हम देश के 30 ट्रीलियन इकोनॉमी बनाने के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होने कहा कि हमारे देश का विकास लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होने कहा कि आपका एक अच्छा सुझाव आयेगा, तो उसे विजन डाक्यूमेंट में शामिल करते हुए प्रदेश की इकोनॉमी को 2047 तक अवश्य बढ़ाया जायेगा। प्रबुद्धजन श्री आरिफ अहमद ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रदेश के लोगों को भी अच्छी सोच एवं अच्छे विजन के साथ सहयोग करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि 2047 तक सभी की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए गांव, ब्लाक एवं जनपद को आगे बढ़ाना है, तभी प्रदेश व देश भी आगे बढ़ेगा। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि देश का प्रत्येक नागरिक अपना सुझाव दंे, कि किस तरह हमारा देश और विकसित होगा, इसके लिए विजन डाक्यूमेंट तैयार करें। उन्होने कहा कि प्रदेश में लगभग हर क्षेत्रों में पिछले 08 वर्षाें में प्रगति हुई है। कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है, इसका परिणाम है कि प्रदेश में निवेश भी बढ़ा है। उन्होने कहा कि प्रत्येक नागरिक अपने योगदान के महत्व को समझे।इसके साथ ही उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, सहायक श्रमायुक्त श्री पवन कुमार द्वारा श्रमिक पंजीकरण, श्रमिकों के पुत्री के विवाह अनुदान योजना, अटल आवासीय विद्यालय, डीसी मनरेगा द्वारा मनरेगा, स्वयं सहायता समूह आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।इस अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र से डॉ0 सुभाष सिंह, उद्यमी, व्यवसायी, शिक्षा क्षेत्र एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी अपने-अपने सुझाव दिये गये।
कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button