'दिल्ली की जनता को मिला दो-दो उल्लुओं की सेवा करने का सौभाग्य' : वीरेंद्र सचदेवा

[ad_1]

नई दिल्ली, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने भाजपा के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव में सांठगांठ कर ली है और आम आदमी पार्टी को हराने के लिए काम कर रही है। उनके बयान पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली को पहले कांग्रेस ने लूटा और उसके बाद आप ने।

वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “बर्बाद-ए-गुलिस्तां करने के लिए एक ही उल्लू काफी है। दिल्ली को दो-दो उल्लुओं की सेवा करने का सौभाग्य मिला है। दिल्ली को पहले 15 साल तक कांग्रेस ने लूटने का काम किया और पिछले 12 साल से अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार इसे बर्बाद करने का काम कर रही है। आज जब इन दोनों को लग रहा है कि वे चुनाव हार रहे हैं तो एक वर्ग विशेष के वोट हासिल करने के लिए दोनों में होड़ लगी है कि हम कैसे अपनी खोई हुई जमीन बचाएं।”

उन्होंने आप और कांग्रेस नेताओं से पूछा, “मैं आतिशी और अजय माकन दोनों से पूछता हूं कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी शर्म कहां चली गई थी, जब दोनों एक-दूसरे को गले लगाकर घूम रहे थे। अरविंद केजरीवाल अपनी गाड़ियों में कांग्रेस के उम्मीदवारों को घुमा रहे थे, उस समय उन्हें डूबकर मर जाना चाहिए था, जो लोग आज ऐसी बात कर रहे हैं।”

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “पहले तो दोनों दलों के नेताओं ने इंडी गठबंधन में रहकर फोटो खिंचवाया और फिर सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी से अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने मुलाकात की। हालांकि, आज जब दिल्ली में उन्हें अपनी हार दिखाई दे रही है तो वे एक-दूसरे को गली देकर भाजपा को रोकने की रणनीति बना रहे हैं। मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दिल्ली की जनता यदि कांग्रेस को वोट देती है तो वह वोट आम आदमी पार्टी को जाएगा, क्योंकि इन दोनों में फिर से गठबंधन होगा। यह चोरों की बारात है। दोनों ही दलों ने दिल्ली को लूटने का काम किया है।”

–आईएएनएस

एफएम/एकेजे

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button