Azamgarh news:पोस्टमार्टम के बाद भड़का गुस्सा,ग्रामीणों ने किया गोरखपुर-आजमगढ़ सड़क जाम
दुर्गेश कुमार की मौत पर परिजनों का हंगामा, छह लोगों पर मुकदमा दर्ज
आजमगढ़ से राकेश श्रीवास्तव और बबलू राय की खास
आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय कस्बे के नौशहरा गांव निवासी दुर्गेश कुमार नामक युवक की हत्या का मामला सामने आया है । परिजनों का आरोप है कि दुर्गेश कुमार को नशीली दवा पिलाकर कई लोगों ने बीते रविवार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । आनन फानन में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान दुर्गेश कुमार की मौत हो गई । वही इस मामले में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर छह आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है । वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही दुर्गेश कुमार के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद सोमवार शाम लगभग 6 बजे जब उसका शव घर पहुंचा है तो ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया । जीयनपुर में आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग को चक्काजाम कर दिया और विभिन्न मांगे की जाने लगी है । वही मामले को संभालने के लिए सीओ सगड़ी, जीयनपुर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है । समाचार लिखे जाने तक अभी भी जीयनपुर में चक्का जाम जारी था ।