Azamgarh news:आशा बहू कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष आशा संगठन संध्या सिंह पर मनमानीपूर्ण रवैया पर लगाया गया गंभीर आरोप
Under the leadership of Asha Bahu Kalyan Samiti Uttar Pradesh, a serious allegation was made on the District President of Asha Organization Sandhya Singh for her arbitrary attitude.
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद में सोमवार को आशा बहू कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सीमा सिंह द्वारा जिला अध्यक्ष आशा संगठन संध्या सिंह के ऊपर मनमानीपूर्ण आचरण और रवैये को लेकर जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया और इस मामले को लेकर सीएमओ आजमगढ़ के परिसर में भी धरना प्रदर्शन किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष सीमा सिंह का कहना था कि आशाओं तथा संगीनियों से संगठन के नाम पर वर्ष में दो-दो बार चंदा लिया जाता है जो प्रत्येक आशा को देना मजबूरी होती है। संगठन के नाम पर ऐसी गुंडागर्दी कहां तक जायज है। संध्या सिंह के द्वारा अनैतिक कार्य भी किया जाता है जिससे न केवल आशा संगठन की छवि धूमिल होती है बल्कि हमारा संगठन भी कमजोर हो रहा है। संध्या सिंह द्वारा संगठन के इकट्ठे हुए पैसे से लखनऊ जाकर अपनी घरेलू सामानों की खरीदारी की जाती है। जिले से संभावित निष्कासित होने वाली आशाओं से उनकी लड़ाई लड़ने के लिए उनके नाम पर₹5000 प्रति संभावित निष्कासित आशाओं से लिए गए हैं। जो इस तरह से कुल मिलाकर 13500 रुपए की धन उगाही इनके द्वारा की गई है। यह सिर्फ उन्हीं लोगों का मुद्दा उठाती हैं जहां इन्हें शुद्ध आर्थिक लाभ होता है अन्यथा आशाओं के बड़े-बड़े मुद्दे अधूरे रह जाते हैं यह कभी-कभी 10 -20 आशाओं को लेकर किसी भी कर्मचारी वर्ग की लड़ाई लड़ने लगती हैं बस इनको पैसा मिलना चाहिए। इनके द्वारा गलत को सही साबित करने के लिए हल्ला मचाना इनकी आदत बन गई है। पूरे चिकित्सा अधिकारी से लेकर ब्लॉक लेवल तक के अधिकारियों कर्मचारियों को उनके नाम का खौफ होता है कि यह महिला जाने कब क्या आरोप लगा देगी। इस मुद्दे को लेकर सीमा सिंह, विभा राय के द्वारा आशाओं और संगीनियों को लेकर जिलाधिकारी और सीएमओ को ज्ञापन दिया गया और मांग की गई कि जिला अध्यक्ष आशा संगठन संध्या सिंह की जांच-पड़ताल करते हुए उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाय। कार्यवाही न होने की स्थिति में लखनऊ जाकर मंत्रियों से मिलने की बात कही गई।