Azamgarh news:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की रणनीतिक बैठक सम्पन्न
महादेवपारा में भाजपा बैठक सम्पन्न, पंचायत चुनाव को लेकर बनी रणनीति
मेहनगर/आजमगढ़:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक सम्पन्न,स्थानीय तहसील मेहनगर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर महादेवपारा में एक बैठक मंडल अध्यक्ष अनिल यादव की अध्यक्षता में की गई।भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक आगामी चुनावों को लेकर की जा रही है, जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, जैसे चुनाव बहुत जल्द ही होने की उम्मीद है, हम सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के कार्यों को लेकर जनता के बीच में जाऐगे जैसा की डबल इंजन की सरकार जब से आई हुई है विकास कार्यों को गति प्रदान हुई है, चाहे वह शिक्ष,स्वास्थ्य, नारी शक्ति, धुवां मुक्त रसोई, अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश आज नया उत्तर प्रदेश की नई तस्वीर स्पष्ट दिखाई दे रही है। सभी कार्यकर्ता बन्धू एक एक घर में जाकर सरकार की उपलब्धियों को बताने का कार्य करेंगे।इस अवसर पर उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महामंत्री दिलीप सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रगति दीदी, अखण्ड राय , दिनेश सिंह, अनुराग पाण्डेय,अनुसुचित मोर्चा अध्यक्ष संदीप कुमार, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।