आजमगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल,डीएम कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन,बोले अपनी ही सरकार में पुलिस उत्पीड़न का शिकार हो रहे कार्यकर्ता
Azamgarh. On Wednesday, BJP workers staged a strong protest outside the DM office against the attacks on BJP leaders and police negligence in Yogi Raj. The workers questioned the working of the police by raising loud slogans like "Azamgarh police is a friend of criminals... Azamgarh police should protect the common man... Yogi ji, save BJP workers". The matter is related to BJP district minister Mahendra Maurya.
आजमगढ़।योगी राज में भाजपा नेताओं पर हो रहे हमलों और पुलिस की लापरवाही के खिलाफ बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने “आजमगढ़ पुलिस अपराधियों की मित्र… आमजन की सुरक्षा करो आजमगढ़ पुलिस… भाजपा कार्यकर्ताओं को बचाइए योगी जी” जैसे गगनभेदी नारे लगाकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।मामला भाजपा जिलामंत्री महेंद्र मौर्य से जुड़ा है। 28 अगस्त की रात सिधारी थाना क्षेत्र के बौरहवा बाबा मंदिर से घर लौटते समय उन पर घात लगाए अपराधियों ने जानलेवा हमला किया। घटना की जानकारी उन्होंने डायल 112 पर दी और अगले दिन सिधारी थाने में तहरीर भी दी। आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने में टालमटोल की और तहरीर बदलने का दबाव भी बनाया। चार दिन तक मामला लटका रहा, जिसके बाद डीआईजी के हस्तक्षेप पर पांचवें दिन एफआईआर दर्ज की गई। लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इतिश्री कर ली।महेंद्र मौर्य ने आरोप लगाया कि सिधारी थाना प्रभारी अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं जीवनभर भाजपा का सेवक रहा हूं, लेकिन आज अपनी ही सरकार में पुलिस अधिकारियों के उत्पीड़न का शिकार हूं। यदि मेरी हत्या होती है तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।” उन्होंने निष्पक्ष विवेचना व आधुनिक तकनीक से जांच कराने की मांग की।इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलामंत्री ब्रजेश यादव ने कहा कि महेंद्र मौर्य समाज की आवाज उठाते हैं, इसलिए प्रशासन को उन्हें सुरक्षा देनी चाहिए और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि आखिरकार किस दबाव में मुकदमा दर्ज करने में देरी की गई।कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने डीएम को गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा नेता ब्रजेश यादव, विनोद उपाध्याय, अमित सिंह, शशिकांत वर्मा, पवन कुमार मौर्य, प्रशांत मौर्य, सर्वेश मौर्य, देवनरायन मौर्य, चंदू मौर्य, संतोष मौर्य, उत्कर्ष सिंह, विजेंद्र मौर्य, कृष्णा मौर्य, राजेश सिंघानिया, संदीप मौर्य, जयवीर मौर्य, लारा गोंड, सूरज मौर्य, अनिरुद्ध यादव, राजकुमार यादव, नरसिंह यादव, रूपचंद्र मौर्य, अजय मौर्य, महेंद्र चौहान, प्रदीप चौहान, सोनू मद्धेशिया, सत्यम गुप्ता, संतोष मद्धेशिया, भरत मद्धेशिया, अनूप ताम्रकार, शशिकांत सेठ, भवानी सेठ, राजू वर्मा, दिनेश सेठ, कुनाल सेठ, सोनू सेठ, बच्चा सेठ, सतीश ताम्रकार, पप्पू ताम्रकार, बृजेश ताम्रकार, मयंक निगम, मनीष निगम सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक शामिल रहे।