Azamgarh news:यातायात पुलिस नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के तहत कुल 105 वाहनों का चालान
A total of 105 vehicles were challaned under the traffic police no helmet no fuel campaign
आजमगढ़। बुधवार को हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ व विवेक त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक, यातायात* के कुशल निर्देशन में शासन के निर्देश के क्रम में जनपद में घटित सड़क दुर्घटनाओं में अभीष्ठ कमी लाये जाने व “नो हेलमेट, नो फ्यूल ” अभियान के अन्तर्गत यातायात पुलिस व परिवहन विभाग के संयुक्त टीम द्वारा जनपद के आजमगढ़ वाराणसी मार्ग व आजमगढ़ मऊ मार्ग पर पड़ने वाले समस्त पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल पम्प कार्यरत कर्मियों व आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया तथा पेट्रोल पम्प कार्यरत कर्मियों निर्देशित किया गया कि बिना हेलमेट के किसी भी व्यक्ति को फ्यूल न दिया जाये । आमजन को यातायात नियमों के पालन करने का साथ साथ दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने व पीछे बैठे सवारी को भी हेलमेट का प्रयोग करने हेतु बताया गया अभियान के दौरान कुल 12 पेट्रोल पम्पों पर चेकिंग की गयी एवं यातायात पुलिस द्वारा बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वाले कुल 105 के चालकों चालान किया गया । संयुक्त टीम में अतुल कुमार यादव, ARTO आजमगढ़ विक्रांत सिंह , PTO आजमगढ़ , प्रभारी यातायात उ0नि0 धनंजय शर्मा, उ0नि0 याता0 जयशंकर सिंह, उ0नि0 याता0 गोविन्द प्रसाद, मु0आ0 चन्द्रशेखर राम, मु0आ0 आशीष यादव, मु0आ0 संजय मौर्य व मु0आ0 आशुतोष यादव व अन्य कर्मी मौजूद रहे ।