Azamgarh news:हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को किया गया रवाना,13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन

The campaign vehicle was flagged off, National Lok Adalat will be organized on 13th September

आजमगढ़।10सितम्बर- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय, आजमगढ़ व समस्त तहसील मुख्यालय पर दिनांक 13 सितम्बर, 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इसके प्रचार-प्रसार के लिए आज जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ जय प्रकाश पाण्डेय ने प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर जनपद न्यायालय परिसर से गेट नं0-03 से रवाना किया।इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश जय प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि मा० उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देशन में जनपद आजमगढ़ में आयोजित होने वाली लोक अदालत के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए यह प्रचार वाहन आम जन मानस के बीच लोक अदालत से निस्तारित होने वाले मामलों के बारे में लोगों को जागरूक करेगा। इस लोक अदालत में मोटर दुर्घटना से सम्बन्धित वाद, दीवानी वाद, वैवाहिक वाद, आपराधिक शमनीय वाद, एन०आई० एक्ट, विद्युत अधिनियम, बैंक के ऋण सम्बन्धी वाद, राजस्व वाद, चकबन्दी वाद तथा वे समस्त वाद जो सुलह समझौता के माध्यम से निस्तारित किये जा सकते है, को जरिये सुलह समझौता निस्तारित कराया जायेगा।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ अंकित वर्मा द्वारा बताया गया कि लोक अदालत में निस्तारित होने वाले वादों के विरूद्ध अपील नहीं होती है तथा लोक अदालत में किसी पक्ष की हार व जीत नहीं होती है। प्रचार वाहन जनपद न्यायालय से होते हुए कलेक्ट्रेट, तहसील सदर, विकास भवन, नगर पालिका, बस स्टैण्ड इत्यादि स्थानों से होकर आम जन मानस को जागरूक करेगा। उन्होने वादकारियों से अपील किया किया कि वे अपने मुकदमों का लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण करायें, ताकि समय की बचत हो सके व न्यायालय में लम्बित वादों की संख्या कम हो सके।नोडल अधिकारी लोक अदालन संतोष कुमार यादव ने दिनांक 13 सितम्बर 2025 को जनपद स्तर एवं समस्त तहसीलों में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया।इस अवसर पर जनपद न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, लोक अदालत के नोडल अधिकारी, पुलिस अधीक्षक नगर, सहायक निदेशक सूचना, यातायात निरीक्षक, पराविधिक स्वयं सेवकगण एवं मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button