Azamgarh news:क्षेत्र की जनता में काफी लोकप्रिय हो गए हैं उपजिलाधिकारी निजामाबाद

The Sub-Divisional Magistrate of Nizamabad has become quite popular among the people of the area

प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट

निजामाबाद/आजमगढ़। उपजिलाधिकारी निजामाबाद सुनील कुमार धनवंता कम ही समय में अपने बढ़िया कार्यों के कारण क्षेत्र की जनता के बीच काफी लोकप्रिय हो गए हैं। जिस तहसील में आए दिन बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं और तहसील प्रशासन के बीच टकराव होता रहता था उस तहसील में जब से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धनवंता आए हैं अधिवक्ताओं और तहसील प्रशासन के बीच की कड़वाहट को बातचीत कर दूर किए और तहसील की हर कोर्ट बढ़िया से चल रही है। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार धनवंता जब से आए हैं तब से तहसील में अनुशासन बना दिए है आज तहसील के प्रत्येक कर्मचारी को उनके नाम का भय है तभी सभी कर्मचारी ईमानदारी से काम कर रहे हैं। इसके पहले इसी तहसील में इतना भ्रष्टाचार था कि कर्मचारी अपने मन के हो गए थे लेकिन सुनील कुमार धनवंता जी आकर निजामाबाद तहसील में बहुत सुधार किए है आज हर कर्मचारी ईमानदारी से काम कर रहा है।आज क्षेत्र के लोग भी बहुत खुश है और उपजिलाधिकारी सुनील कुमार धनवंता से लोगों की उम्मीदें भी जुड़ी हैं कि उनका काम ईमानदारी से होगा।आज क्षेत्र से कोई भी शिकायती प्रार्थना पत्र पड़ रहा है तो ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धनवंता तुरंत संज्ञान में लेते है और उनके निदान के लिए स्वयं या नवागत नायब तहसीलदार नीरज कुमार त्रिपाठी को क्षेत्र में भेज रहे है।आज कोर्ट भी चल रही है पुराने मुकदमों की फाइलों का निपटारा भी जोर शोर से हो रहा है।क्षेत्र की जनता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धनवंता के कार्यों से बहुत खुश है।लोगों द्वारा यह कहा जा रहा है कि अगर ऐसे अधिकारी हर तहसील पर आ जाएं तो क्षेत्र की सभी समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी और कोई समस्या ही नहीं रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button