निजामाबाद कस्बे और मोईया मखदूम पुर गांव में बिजली विभाग द्वारा चलाया गया महा मेगा डिस्कनेक्शन अभियान

Maha mega disconnection drive conducted by electricity department in Nizamabad town and Moiya Makhdoom Pur village

प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट।

निजामाबाद आजमगढ़। बिजली विभाग की मंशा के अनुरूप अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार एवं उपखंड अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर निजामाबाद के विद्युत अवर अभियंता आदर्श कुमार वर्मा के नेतृत्व में निजामाबाद कस्बे में और दत्तात्रेय पॉवर हाउस के जे ई रमेश मौर्या के नेतृत्व में कर्मचारी मोइयां गांव में मेगा डिस्कनेक्शन अभियान चलाया गया। मेगा चेकिंग अभियान में निजामाबाद में 70 उपभोक्ताओं की,और मोईया गांव में 60 उपभोक्ताओं का बकाया बिल होने के कारण लाइट काट दी गईं एवं मेगा डिस्कनेक्शन अभियान में लगभग दो लाख रुपए की बकाया बिल वसूली गईं। मेगा डिस्कनेक्शन अभियान से कस्बेवासियों और गांवों में दहशत बनी रही। दहशत का आलम यह था कि अपने घरों में कुछ लोग ताला बंद करके फरार हो गए। अभियान के दौरान बड़े बकायादारों की बिजली काट दी गई और बिजली के 5000 से ऊपर के विद्युत बकायेदारों से वसूली की गई, साथ ही जिन बकायदारों द्वारा बकाया राशि नहीं जमा किया गया उन पर कार्यवाही करते हुए उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया l कटिया कनेक्शन तथा बाईपास कनेक्शन से विद्युत चोरी करने वालों पर विद्युत विभाग के द्वारा कार्यवाही भी की गई l जो उपभोक्ता अपना मीटर घर पर रखे पाए गये उन उपभोक्ता का तत्काल उनका मीटर लगवाया गया। विद्युत उपखंड अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा आदेश के अनुसार मेगा डिस्कनेक्शन किया जा रहा है एवं अधिक से अधिक राजस्व जमा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें जितने भी कटिया कनेक्शन या बाईपास कनेक्शन है उन कनेक्शन की सघन चेकिंग की जा रही हैl जो बिजली चोरी या बाईपास कनेक्शन के अनियमितता में पाए जाते हैं उनके खिलाफ बिजली अधिनियम एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही हैl मेगा महाचेकिंग अभियान में निजामाबाद के विद्युत उपखंड अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव,निजामाबाद अवर अभियंता आदर्श कुमार वर्मा, दत्तात्रेय उपकेंद्र अवर अभियंता रमेश मौर्या संजय मौर्या जी एम टी,शिवम दुबे,संजय कुमार,सुनील कुमार,गौतम भारती,अरविंद कुमार,श्रीराम लाइनमैन,अविनाश,दिलीप कुमार,प्रदीप कन्नौजिया मीटर रीडर,धर्मेंद्र यादव,उपेन्द्र यादव वअन्य स्टॉप मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button