Azamgarh news:डीएम रविन्द्र कुमार ने दिए निर्देश,जनपद स्तर पर होंगे थीम आधारित कार्यक्रम

Azamgarh:DM Ravindra Kumar gave instructions, theme based programs will be held at district level

आजमगढ़ 10 सितम्बर:जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया है कि पोषण अभियान एक बहु-विभागीय कन्वर्जेन्स का अभियान है, जो मा० प्रधानमंत्री जी के विजन सुपोषण भारत (कुपोषण मुक्त भारत) पर आधारित है। पोषण अभियान के प्रभावशाली क्रियान्वयन हेतु जन-आन्दोलन और सामुदायिक भागीदारी आवश्यक घटक है। उपर्युक्त उद्देश्यों की पूर्ति हेतु प्रत्येक वर्ष माह सितम्बर में सभी हितधारकों के समेकित प्रयासों से राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है।इसी क्रम में आठवां राष्ट्रीय पोषण माह दिनांक 12 सितम्बर से 11 अक्टूबर 2025 तक मनाया जाना है। इस वर्ष के राष्ट्रीय पोषण माह का मुख्य फोकस समुदायों को सक्रिय करना, अभिसरण (कन्वर्जेन्स) को मजबूत करना तथा समावेशी और सांकेतिक रूप से निहित पोषण प्रथाओं को बढ़ावा देना है एवं पोषण से सम्बन्धित सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन संचार (Social behaviour change communication/SBCC), कम्युनिटी मोबिलाईजेशन विशेष रूप से मान्यता दी गयी है। इसके तहत समस्त कन्वर्जेन्स विभागों के समन्वय एवं समेकित प्रयासों से पोषण आधारित जीवन-चक्र के महत्वपूर्ण चरणों यथा-गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन व किशोरावस्था में पोषण के सम्बन्ध में जागरूकता लाने हेतु प्रचार-प्रसार तथा जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।जिलाधिकारी ने बताया है कि इस वर्ष माह सितम्बर 2025 में आयोजित किये जाने वाले पोषण माह की मुख्य थीम निर्धारित की गयी है। जिसके अन्तर्गत 1-मोटापा निर्धारण चीनी, नमक एव तेल के उपभोग में कमी, 2- प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा/पोषण भी पढ़ाई भी, 3- एक पेड़ माँ के नाम, 4-शिशु एवं छोटे बच्चों के पोषण सम्बन्धी व्यवहार, 5- पुरुष सहभागिता शामिल है।उन्होने बताया है कि पोषण माह के अन्तर्गत ग्राम, विकासखण्ड व जनपद स्तर पर कन्वर्जेन्स विभागों के समेकित प्रयास से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। दिवसवार आयोजित गतिविधियों की सूचना भारत सरकार द्वारा विकसित जन-आन्दोलन पोर्टल poshanabhiyaan.gov.in पर फीड की जायेगी। पोषण माह 2025 की सफलता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा।जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि शासन के निर्देशानुसार दिनांक 12 सितम्बर 2025 से दिनांक 11 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत अपने विभाग से सम्बन्धित थीमवार कार्यक्रम का आयोजन जनपद/विकासखण्ड/ग्राम स्तर पर कराते हुए आयोजित कार्यक्रमों का फोटोग्राफ आदि भारत सरकार के जन-आन्दोलन पोर्टल poshanabhiyaan.gov.in पर फीड कराना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button