Azamgarh news:घायल के इलाज के लिए दिया आर्थिक सहयोग

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गोसाईगंज निवासी गणेश कश्यप की उपचार हेतु मदद के लिए असाउर निवासी प्रधान शैलेन्द्र राय ऊर्फ देवी राय समाज सेवी अपनी तरफ से 31500 रुपये गणेश कश्यप के पिता को दिए और आगे भी हर संभव मदद करने का भरोसा दिए ।प्रधान शैलेंद्र राय उर्फ देवी राय के साथ गये युवा साथियो ने भी 51हजार रुपये की मदद किये। बता दे की पूर्व मे गोसाईगंज निवासी जनरल स्टोर व जूता चप्पल बिक्रेता गुफरान अहमद अपने दामाद के साथ स्कार्पियो चलाना सिख रहा था। स्कार्पियो अनियंत्रित होने से एक मैजिक गाड़ी में टक्कर मारते हुए गणेश कश्यप ऊर्फ छग्गन को रौदते हुए ममता राय के मकान की दीवाल से टकरा गयी । जिसमे गणेश कश्यप ऊर्फ छग्गन घायल हो गये। जिनका उपचार हाइवे हॉस्पिटल वाराणसी में चल रहा है।डॉक्टर के अनुसार गणेश कश्यप की रीढ़ की हड्डी चार जगह से टूट गयी है। जो जिंदगी और मौत की बिच उनकी सांसे चल रही है । आर्थिक सहयोग देने वालो मे राजन राय, मनीष राय, अवनीश राय, साहिल राय, रोशन राय, दीपक राय, पंकज राय, राहुल राय, आकाश राय, शौरभ पंडित, रितेश राय, उत्तम राय, छोटू राय सहित आदि लोग सम्लित रहे।



