जनसेवा की नई मिसाल:अभिषेक उपाध्याय ने सड़क का गड्ढा भरवाया

आजमगढ़/रानीपुर रजमो ग्राम पंचायत से प्रधान पद के प्रबल दावेदार और समाजसेवा में निरंतर सक्रिय अभिषेक उपाध्याय एक बार फिर अपनी जनसेवा की मिसाल पेश करते नज़र आए।बिंद्रा बाज़ार के मुख्य मार्ग पर बरसात के चलते बने बड़े गड्ढे में आए दिन राहगीर और बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे थे। इस गंभीर समस्या को देखते हुए अभिषेक उपाध्याय ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए अंबिका सेवा संस्थान के सहयोग से सुबह-सुबह ही गड्ढे को गिट्टी, बालू और सीमेंट के मसाले से भरवा दिया।
अभिषेक उपाध्याय का कहना है कि “यदि करने की नीयत हो तो कोई काम बड़ा नहीं होता। यह गड्ढा हमारे लिए नहीं, बल्कि आने-जाने वाले हर व्यक्ति के लिए खतरा था। अब इसे भर दिए जाने से लोग सुरक्षित रहेंगे।”,इस सराहनीय कार्य में रूपनारायण उपाध्याय, मनीष सेठ, विनीत सेठ, अंशु बाबा समेत कई समाजसेवी भी उपस्थित रहे।अभिषेक उपाध्याय के इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यही जज़्बा और सोच उन्हें ग्राम पंचायत के लिए सबसे उपयुक्त दावेदार बनाती है।



