Azamgarh news:आजमगढ़ के समाज कल्याण अधिकारी ने फांसी लगाकर दी जान
पत्नी से विवाद के बाद अधिकारी ने उठाया आत्मघाती कदम, परिवार में कोहराम

प्रतापगढ़ निवासी और आजमगढ़ में तैनात जिला समाज कल्याण अधिकारी ने फांसी लगाकर दी जान
प्रतापगढ़।आजमगढ़ में तैनात जिला समाज कल्याण अधिकारी आशीष सिंह (40) ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव प्रतापगढ़ जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे केशवराय गांव स्थित घर में फंदे से लटकता हुआ मिला। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।जानकारी के अनुसार, आशीष सिंह मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले थे और वर्तमान में आजमगढ़ में जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात थे। उनकी पत्नी इस समय सुल्तानपुर जनपद स्थित अपने मायके में हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार को ड्यूटी पर जाने की तैयारी के दौरान पत्नी से फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद वह कमरे में चले गए और फांसी लगा ली।ग्राम प्रधान ने बताया कि आशीष सिंह, राम बहादुर सिंह के पुत्र थे और उनका एक तीन वर्षीय बेटा भी है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।



