Azamgarh news:ह्र्दयगति रुकने से होमगार्ड की मौत
Azamgarh :Homeguard dies of cardiac arrest

पवई(आजमगढ़): पवई गांव निवासी होमगार्ड की ह्र्दयगति रुकने से मौत हो गयी। पवई थाने पर कई वर्षों से होमगार्ड के पद पर तैनात थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सुभाष यादव(45) पुत्र स्व रामसमुझ यादव निवासी पवई थाना पवई विगत 25 साल से पवई थाने पर होमगार्ड के पद पर तैनात थे। बीती रात थाने पर ड्यूटी जाने के लिए तैयार हो रहे थे। इस बीच उन्हें हार्ट अटैक आ गया। आनन फानन में परिजन उन्हें पवई के निजी अस्पताल ले जा रहे थे। अस्पताल में पहुँचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इनके पास कोई संतान नहीं थी। सुभाष दो भाई थे। दुखद घटना से पत्नी पुष्पा देवी का रो रोकर बुरा हाल है।



