Azamgarh news:रिवॉल्वर के बट से मारने और रंगदारी मांगने का आरोप

Accused of hitting with the butt of a revolver and demanding extortion

दोनों पक्षों ने दिया थाने में तहरीर पुलिस कर रही जांच

 रिपोर्ट:जितेंद्र शुक्ला

माहुल(आजमगढ़)। अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल बाजार में गुरुवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमे एक पक्ष ने रिवाल्वर की मुठिया से प्रहार कर घायल करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है।दोनों पक्षों की तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल कर रही।माहुल बाजार के अहरौला रोड पर यहां के शुक्र बाजार निवासी वकील कुरैशी ने जमीन खरीदकर अभी हाल में ही दुकान और मकान बनवाया है।आरोप है कि वकील कुरैशी का छोटा भाई जहीर कुरैशी अपने नव निर्मित मकान पर बैठा था इतने मे खालिद उर्फ शब्बू अपने भाई और पुत्र के साथ आए और कहे कि पांच लाख रुपए की रंगदारी यह कह कर मांगने लगे कि यहां रहना है तो पैसे की व्यवस्था करो जब जहीर ने विरोध किया तो अपनी रिवाल्वर निकाल कर उसकी मुठिया से सिर पर प्रहार कर लहूलुहान कर दिया और धमकी दिया कि जमीन छोड़ दो नहीं तो जान से मार दूंगा। उधर दूसरे पक्ष के शब्बू उर्फ खालिद ने वकील कुरैशी पर जमीन पर कब्जा करने और मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार का कहना है दोनों पक्षों का शिकायती पत्र मिला है।जमीनी विवाद है जांच के बाद वैधानिक कार्यवाही पुलिस द्वारा की जाएगी ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button