Azamgarh news:प्राथमिक विद्यालय कूड़ेभार को बृजलाल यादव के प्रयास पर पुनः समायोजित

Primary school Kudebhaar was readjusted due to the efforts of Brijlal Yadav

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:विकास खंड लालगंज के प्राथमिक विद्यालय कूड़ेभार को बृजलाल यादव के प्रयास पर पुनः समायोजित किया गया । प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या कम व एक ही गांव मे एक किलोमीटर के अन्दर के विद्यालयो को बन्द कराने का आदेश दिया था । विकास खण्ड लालगंज के खनियरा गांव मे शिक्षा विभाग के अधिकारियो ने कम्पोजिट विद्यालय खनियरा से ढाई- तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय कुड़ेभार को बन्द करा दिया गया था। प्रभारी प्रधानाध्यापक संदीप श्रीवास्तव को कंपोजिट विद्यालय खनियरा व सहायक अध्यापक अजप कुमार यादव को तरवां विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय ऐरा कला स्थानान्तरण कर दिया गया। गांव के बृजलाल यादव युवा नेता ने शासनादेश व नियम की बात करते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस लालगंज व जिलाधिकारी आजमगढ को आवेदन देकर प्राथमिक विद्यालय कुड़ेभार को पुनः खुलवाने की मांग किया था । राजीव पाठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ ने जांच के बाद प्राथमिक विद्यालय कुड़ेभार को पुनः समायोजित किया गया है। प्राथमिक विद्यालय बंद होने के उपरांत विद्यालय परिसर में बाल वाटिका का संचालन किया जा रहा था । विद्यालय खुलने की सूचना पर गुरुवार को सुबह पूर्व प्रधान संजय सिंह , प्रधान पति रामजनम , विरेंद्र यादव , विजय बहादुर यादव , चन्द्रदेव यादव, गुलाब यादव , प्रधानाघ्यापक अछिद्दी महेन्द्र यादव ने विद्यालय परिसर पहुंचकर बृजलाल यादव को माला पहनाकर स्वागत किया। विद्यालय खुलने का पूरा योगदान बृजलाल को दिया । विद्यालय मे पुनः नामांकन कराने , साफ सफाई कराने सहित अन्य समस्याओ के निराकरण किये । सभी ने विद्यालय मे लगे समरसेबल ,शौचालय साहित अन्य सामग्री को केवल विद्यालय परिवार के प्रयोग मे लिये जाने की बात कही। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक संदीप श्रीवास्तव , आगनवाडी कार्यकत्री अनीता यादव , सहायिका उषा , ललित यादव , अरविन्द यादव , अखिलेश यादव , सन्नी , मानबहादुर , रवीन्द्र यादव , विकास यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button