Azamgarh accident:आजमगढ़ में ट्रक-ट्रैक्टर ट्रॉली भिड़ंत,एक मजदूर की जान गई,कई घायल
आजमगढ़ में दर्दनाक दुर्घटना, ट्रक-ट्रॉली टक्कर से एक मृत, पांच घायल

आजमगढ़:सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा हुसैनगंज के पास गुरुवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।आसपास के लोगों की मदद से घायलों को मंडलीय अस्पताल आजमगढ़ लाया गया। इनमें से एक मजदूर की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया, जबकि चार घायलों का इलाज मंडलीय अस्पताल में चल रहा है। कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।मृतक मजदूर की पहचान प्रकाश राम (42 वर्ष), पुत्र अरविंद राम, निवासी सूतरही थाना मोहम्मदाबाद मऊ के रूप में हुई है।
घायल मजदूरों में शामिल हैं:
लाल बिहारी यादव (60 वर्ष), पुत्र चंद्रदेव
दुर्जन राम (48 वर्ष), पुत्र शिवचंद्र, निवासी मुबारकपुर थाना क्षेत्र आजमगढ़
प्रेमचंद (50 वर्ष), पुत्र रैमल, निवासी मुबारकपुर थाना क्षेत्र आजमगढ़
हरिद्वार (44 वर्ष), पुत्र बसंता, निवासी मऊ
धर्मराज (27 वर्ष), पुत्र झारखंडे, निवासी मऊ
ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दूर-दूर तक आवाज सुनाई दी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।



