Azamgarh news:थार कार धू-धू कर जली, बगल में खड़ी फॉर्च्यूनर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त,सीसीटीवी में कैद,आधी रात कार में आग लगाने के बाद फरार हुए दो युवक

Azamgarh. In Sagdi village of the Jiyapur Kotwali area on Tuesday night around 2 o'clock, miscreants set fire to a Thar car parked outside a house.

आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सगड़ी गांव में मंगलवार की देर रात करीब दो बजे शरारती तत्वों ने घर के बाहर खड़ी थार कार में आग लगा दी। आग लगते ही थार धू-धू कर जलने लगी और पास में खड़ी फॉर्च्यूनर भी उसकी चपेट में आ गई।पीड़ित सलीम अहमद ने बताया कि वर्ष 2022 में मोहम्मद शारिब के नाम से थार गाड़ी खरीदी गई थी। रोज की तरह मंगलवार की रात भी दरवाजे के सामने थार और बगल में फॉर्च्यूनर खड़ी थी। इसी दौरान दो अज्ञात युवक पेट्रोल छिड़ककर थार में आग लगाकर फरार हो गए।आग की लपटें तेज होते ही घरवालों को घटना की जानकारी हुई और उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक थार पूरी तरह जलकर राख हो गई। वहीं, बगल में खड़ी फॉर्च्यूनर को किसी तरह हटाकर बचा लिया गया, हालांकि उसमें भी आंशिक क्षति हुई है।सूचना के बाद जीयनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज में दो युवकों को आग लगाने के बाद भागते हुए देखा गया है। पुलिस अन्य फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश कर रही है। पीड़ित सलीम ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button