Azamgarh news:समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राज्य कार्यकारिणी में रमजान को बनाया गया प्रदेश सचिव, बधाई देने वालों का लगा तांता
Ramzan was made the state secretary in the state executive of the Samajwadi Cultural Cell, people started pouring in to congratulate him

रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव
आजमगढ़ जनपद के बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के देऊरपुर गांव निवासी रमजान को समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश कि राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है । यह फैसला समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति एवं प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के संतुति पर लिया गया । सपा के वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने रमजान से आशा किया है कि यह समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाते हुए संगठन को और अधिक बल एवं गतिशीलता प्रदान करेंगे । वही रमजान को प्रदेश सचिव बनते ही उनके शुभचिंतकों में उसी की लहर दौड़ गई है । लोगों द्वारा रमजान को बधाई देने का ताता लगा हुआ है । बधाई देने वालों में अखिलेश यादव, नौशाद अहमद, फूलचंद, चंद्रशेखर, आलोक, अभिषेक, प्रिंस, अखिलेश मास्टर, संतोष, मुकेश, बृजेश सहित आदि लोग शामिल रहे ।



