Azamgarh news:सराय गांव के भोजपूरी संगीत कलाकार ने दूरदर्शन लखनऊ मे बिखेरा जलवा
Bhojpuri music artist from Sarai village spread his magic on Doordarshan Lucknow

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज ( आजमगढ ) स्थानीय तहसील के सराय गांव के भोजपूरी संगीत कलाकार ने दूरदर्शन लखनऊ मे 19 जुलाई 2025 की रिकार्डिंग व सूटिंग मे लोक रंग सुरो के संग कार्यक्रम मे जादू बिखेरा था । जिसका लाइफ (सीधा )प्रसारण 13 व 14 सितम्बर को रात्रि 09 बजे दूरदर्शन उत्तर प्रदेश पर होगा । लखनऊ दूरदर्शन उत्तर प्रदेश एक बार फिर लोक संस्कृति व संगीत के रंगों से सराबोर हो उठा है। चैनल पर प्रसारित हो रहा विशेष कार्यक्रम “लोक रंग सुरों के संग” दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है। इस कार्यक्रम में आजमगढ जिले की शान लालगंज के लाल भोजपुरी सुरों के उस्ताद निशिकांत दुबे उर्फ़ ‘निशु बाबा’ ने अपनी अद्भुत गायकी से ऐसा जादू बिखेरा कि श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे। उनकी आवाज़ व सुरों ने कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया। आत्मप्रकाश की प्रेरणा, ध्रुवचंद्र के सफल निर्देशन व शेखर व संजय दुबे के प्रयासों ने इस कार्यक्रम को एक नई पहचान दी है। इस बार के अंक में अवधी, बुंदेली, ब्रज व भोजपुरी की समृद्ध लोकधुनों का बेहतरीन समायोजन प्रस्तुत किया गया, जो उत्तर भारत की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत करता है। कार्यक्रम का संचालन सीमा शाही व रजनीश त्रिवेदी “मिशाइल फूफा” की जोड़ी ने कुशल प्रस्तुति से माहौल को जीवंत व मनमोहक बना दिया ।कार्यक्रम न केवल लोकगीतों के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है । बल्कि नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का भी प्रयास है।



