आजमगढ़ में 13 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन
जनपद न्यायाधीश करेंगे लोक अदालत का शुभारंभ, 10 बजे होगा दीप प्रज्ज्वलन

आजमगढ़ 12 सितम्बर:विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार सम्पूर्ण भारतवर्ष में 04 राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। उक्त के क्रम में जनपद स्तर के साथ ही समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13 सितम्बर 2025 को प्रस्तावित है, जिसमें सभी प्रकार के लम्बित एवं प्री-लिटिगेशन के दीवानी वाद, आपराधिक वाद एवं राजस्व वादों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किया जायेगा। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंकित वर्मा ने बताया है कि मा० उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ के निर्देशानुसार दिनांक 13 सितम्बर 2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा प्रातः 10ः00 बजे हाल ऑफ जस्टिस में दीप प्रज्जवलित कर किया जायेगा।



