Azamgarh news:मेहनगर की बिटिया ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया
The daughter of Mehnagar brought glory to the entire region

आजमगढ़ 12 सितंबर: मेहनगर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मेहनगर के वार्ड नंबर 3 के निवासी अनिल सिंह की बिटिया प्रिया सिंह ने बैंक ऑफ बडौदा में अस्सिटेंट मैनेजर का पद हासिल करके इतिहास रच दिया है जानकारी प्राप्त होने पर परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी वही क्षेत्र के लोगों में भी हर्ष व्याप्त है बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है बिटिया की प्रारंभिक शिक्षा जीडी मेमोरियल लालगंज से शुरू हुआ इंटर की पढ़ाई ईशान पब्लिक स्कूल से हुई और बीकॉम और एम कॉम की पढ़ाई महात्मा गांधी काशी विद्या पीठ वाराणसी से हुई और आज बिटिया प्रिया सिंह की पढ़ाई रंग लाई और आज इस मुकाम पर पहुंची है बधाई देने वाले में पूर्व विधायक कल्पनाथ पासवान भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल यादव मंडल उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह मंडल उपाध्यक्ष अनुराग पाण्डेय परमहंश सिंह वीरेंद्र सिंह जोगिंदर सिंह तहसीलदार यादव सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।



