डॉग स्क्वॉड से ड्रोन कैमरा दल तक-एसपी ने किया दक्षता व तत्परता का मूल्यांकन
पुलिस को मिली नई दिशा:एसपी हेमराज मीना के निर्देशों से बढ़ा जनविश्वास

आजमगढ़ 12 सितंबर। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने शुक्रवार को पुलिस लाइन्स आजमगढ़ में आयोजित परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान रिक्रूट महिला आरक्षियों, डॉग स्क्वॉड तथा ड्रोन कैमरा दल ने अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। परेड में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल, प्रशिक्षणाधीन क्षेत्राधिकारी अरुण परासर व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स भी उपस्थित रहे।एसएसपी हेमराज मीना ने रिक्रूट महिला आरक्षियों का टोलीवार टर्नआउट चेक कर उनकी अनुशासन एवं तत्परता की सराहना की। साथ ही उन्हें प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन, समयबद्धता और समर्पण भाव के साथ कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षण स्थल, उपकरणों एवं बैरकों का भी निरीक्षण कर सुधारात्मक सुझाव दिए।निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने महिला आरक्षियों के मेस, बैरक, आवासीय परिसर, जीडी कार्यालय, आरटीसी कार्यालय, सब्सिडी कैंटीन, जनपद नियंत्रण कक्ष, मोटर वाहन शाखा, स्टोर, क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, गैस एजेंसी तथा अन्य शाखाओं का गहन अवलोकन किया और अधिकारियों-कर्मचारियों को साफ-सफाई एवं व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए।एसपी हेमराज मीना ने यूपी-112 की दोपहिया व चारपहिया वाहनों का भी निरीक्षण कर कमियों को दूर करने के लिए प्रभारी को निर्देशित किया। उन्होंने ड्यूटी के दौरान तैनात कर्मियों की कार्यकुशलता व दक्षता की जांच की और सभी को वर्दी में रहकर कर्तव्यनिष्ठा एवं जनहित को सर्वोपरि रखने की सीख दी।उन्होंने विशेष रूप से निर्देशित किया कि यूपी-112 वाहनों में सदैव दंगा नियंत्रण उपकरण मौजूद रहें तथा टैबलेट व अन्य उपकरणों की साफ-सफाई व रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना का यह निरीक्षण न केवल पुलिस बल के मनोबल को ऊँचा करता है, बल्कि जनपद पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक अनुशासित, पारदर्शी एवं जनहितैषी बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।



