Azamgarh news:ऑटो यूनियन रिक्शा चालक का 38 वां वार्षिक अधिवेशन 14 सितंबर को नेहरू हाल में होगा आयोजन
Azamgarh:The 38th annual convention of Auto Union Rickshaw Drivers will be held on September 14 at Nehru Hall

आजमगढ़।आटो चालक रिक्शा व ई रिक्शा चालक समिति का 38 वां वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम का होगा आयोजन। बता दें कि ऑटो रिक्शा चालक समिति के अध्यक्ष कृपा शंकर पाठक ने बताया ऑटो चला को ऊपर हो रहे उत्पीड़न व परमिट की समस्या को लेकर बहुत दिनों से शासन प्रशासन से 20 साल परमिट की मांग की जा रही थी संघर्ष व लड़ाई की जीत पर पाठक जी ने कहा हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा के आधार पर ऑटो चालकों के संघर्ष को लेकर जिले में सड़क चौड़ीकरण डिवाइडर व आजमगढ़ से चलने वाली 14 रेल गाड़ियों या नगर पालिका द्वारा अवैध वसूली का विरोध तथा किसान मजदूर गरीबों के ऋण आदी पर 10% प्रतिशत वसूली समाप्त करना जनपद में ऑटो स्टैंड की मांग आदि तमाम आंदोलनोंपरान्त ऑटो मलिक व ऑटो चालकों की सलामती के लिए तमाम संघर्ष करते हुए पुनः संगठन का 38 वां वार्षिक अधिवेशन नेहरू हाल में 14 सितम्बर2025 को मनाया जाएगा संगठन मंत्री शाहिद अहमद ने अपील करते हुए बताया कि भारी संख्या में ऑटो चालक व ऑटो मालिक नेहरू हाल में पहुंचकर 38 वा वार्षिक अधिवेशन में पहुंचे



