Azamgarh news:क्षेत्राधिक्कारी लालगंज के नेतृत्व दो हुक्का बार से आधा दर्जन युवक हुक्का पीते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया
Under the leadership of Area Officer Lalganj, police arrested half a dozen youths from two hookah bars while smoking hookah

लालगंज (आजमगढ़ ) देवगांव कोतवाली स्थित लालगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के नगर पंचायत लालगंज के टिकरगाढ पेट्रोल पम्प के समीप फ्रेण्ड प्वाइंट कैफे मे हुक्का बार चलने का वीडीओ वायरल होने पर शनिवार की सायं लगभग 6.30 बजे क्षेत्राधिक्कारी लालगंज के नेतृत्व दो हुक्का बार से आधा दर्जन युवक हुक्का पीते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया । फ्रेण्ड प्वाइण्ट कैफे 20 दिन पूर्व सीज किया गया था व दूसरा हुक्का बार बैरीडीह बाजार मे मामा भांजा नास्ता की दुकान समीप से हुक्का संचालक के दोनो संचालको को गिरफ्तार किया । कैफे की आड मे अवैध हुक्का बार का हो रहा कारोबार । पुलिस ने सभी युवको के परिजनो को बुलाकर युवको को छोडा व हुक्का बार संचालको पर की जा रही है कार्यवाही।लालगंज पुलिस चौकी के टिकरगाढ मे चल रहे अवैध हुक्का बार पर लगभग 20 दिन पूर्व युवको के कहासुनी मे अवैध हुक्का बार के संचालक के बुलाने पर हुक्का बार मे पहुंचकर चाय पी रहे तीन युवको को पुलिस ने थप्पड जड़ा था। तीनो युवको को पकड़कर पुलिस चौकी लाये थे । जिसके बाद नाराज तीनो युवको ने अपनी गलती पूछी । कुछ ही देर बाद सैकडो नगरवासी पुलिस चौकी पहुंच गये । जिसके बाद उच्चाधिकारियो के निर्देश पर देर रात्रि तीनो युवको को छोड़कर अवैध हुक्का संचालक पर रिपोर्ट दर्ज कर हुक्का बार सीज कर दिया था । तीन चार दिन के बाद पुलिस की देखरेख मे हुक्का बार पुनः संचालित होने लगा । शुक्रवार को सायं लगभग सात बजे सोशल मिडिया पर एक वीडीओ वायरल हो रहा है। जिसमे हुक्का , धुए की गुब्बार व पाच – पांच सौ की कई नोटे दिखाई पड रही थी।



