Azamgarh news:थानेदार पर गंभीर आरोप: समाचार कवरेज के दौरान वरिष्ठ पत्रकार का गला दबाया,पत्रकार ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

Azamgarh:Serious allegations against the police officer: Senior journalist was strangled during news coverage, journalist warned of hunger strike

जौनपुर:

जौनपुर। जिले के रामपुर विकासखंड अंतर्गत सुरेरी थाना क्षेत्र के अड़ियार गांव स्थित हनुमानगंज बाजार में रविवार (31 अगस्त 2025) को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच बवाल हो गया। आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप के दौरान महिला सुशीला देवी पत्नी शेर बहादुर को पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा लाठी से पीटा, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। इसके विरोध में करीब दो सौ ग्रामीणों ने करौदी–सुरेरी मार्ग पर चारपाई और बांस-बल्ली लगाकर चक्का जाम कर दिया।सूचना पर पहुंचे पुलिस बल ने जाम हटाने की कोशिश की, इसी दौरान गीता देवी को घसीटकर वैन में बैठाने की कोशिश की जा रही थी। मौके पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकार बरसाती लाल कश्यप इस घटना की कवरेज कर रहे थे। आरोप है कि तभी रामपुर थाना प्रभारी देवानंद रजक बिफर गए और उन्होंने पत्रकार कश्यप का गला दबाते हुए धक्का दे दिया।गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार बरसाती लाल कश्यप कुछ माह पूर्व गले के कैंसर का ऑपरेशन करा चुके हैं। इस हमले से उनके ऑपरेशन वाले घाव पर चोट पहुंची और उन्हें गंभीर तकलीफ हुई। इस ऑपरेशन में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के सहयोग की अहम भूमिका रही थी, जिसके लिए पत्रकार और उनका परिवार आभार जता चुका है।घटना से आहत पत्रकार कश्यप ने रामपुर थानेदार की इस हरकत की शिकायत ट्विटर के माध्यम से डीआईजी वाराणसी को भी दी, लेकिन अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 17 सितंबर 2025 तक दोषी थाना प्रभारी को पद से हटाकर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे सुबह 10 बजे से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने को बाध्य होंगे।इस घटना से स्थानीय पत्रकार समाज में रोष व्याप्त है और पुलिस प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button