Azamgarh news:आगामी 2027 में बनेगी सपा की सरकार-सुनीता सिंह

Azamgarh:SP government will be formed in the coming 2027-Sunita Singh

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:विकास खंड लालगंज के चेवार गोवर्धनपुर गांव स्थित डी एच पी समाज सेवी ग्रुप के संरक्षक भानु प्रताप सिंह के आवास पर समाजवादी पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव सुनीता सिंह ने पहुंच कर कुशल छेम पूछा।राष्ट्रीय महासचिव सुनीता सिंह ने वहां उपस्थित ग्रामीणों से वार्ता किया और समाजवादी पार्टी के नीतियों के बारे में विस्तार से चर्चा भी किया । उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गरीबों मजलूमों बेसहारों बेरोजगार नौजवानों आदि के हित के बारे में हमेशा सोचते रहते हैं । जिसका जीता जागता प्रमाण डायल हंड्रेड की गाड़ी और 108 व 102 की एंबुलेंस आदि जैसे सामाजिक कई कार्य सपा की ही देन है ।क्योंकि रात हो चाहे दिन पुलिस व एंबुलेंस की व्यवस्था 24 घंटे बिना कहीं गए लोगों को निःशुल्क मिल रही हैं ।उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आगामी 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी । क्योंकि मौजूदा सरकार किसान बेरोजगार नौजवान आदि विरोधी है । इस अवसर पर हर्ष नारायण सिंह,दीनदयाल मौर्य,भानु प्रताप सिंह,राजा, मुन्ना सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button