Azamgarh news:जीवित्पुत्रिका का त्यौहार बडे ही धूमधाम के साथ हुआ संपन्न

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना अंतर्गत मानपुर ,चांदपुर, पटवध कौतुक, गोसड़ी, बेसिला ,सेठारी आदि गांव में माता द्वारा बच्चों की लंबी उम्र के लिए जीवित्पुत्रिका का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। माताएं एक दिन पहले से ही इसकी सारी तैयारियां पूरी करने में लगी थी। चली आ रही परंपराओं के अनुसार ऐसी मान्यता है कि जिन मां बहनों के पास बच्चे नहीं है वह लोग जीवित्पुत्रिका माता से मिन्नतें और कामना करती हैं तो उनकी कामना जीवित्पुत्रिका माता द्वारा जरूर पूर्ण होती है। ऐसे लोग अपने थाल में पूजा पाठ की सामग्री तथा केला,सेब मां के लिए साड़ी आदि सामग्री लेकर बैंन्ड बाजा के साथ शाम को लगभग 3:00 बजे से गोंठ में जाकर बच्चों के लंबी उम्र की कामना करते हुए विधिवत पूजा पाठ करती है और दिन ढलने पर वहां से जलता हुआ दीपक ले कर अपने अपने घर को जाती हैं। गोठ में सैकड़ो महिलाओं के साथ काफी चहल-पहल के साथ त्यौहार संपन्न हुआ।



