आजमगढ़ जिला कारागार में ड्यूटी के दौरान महिला होमगार्ड की मौत जांच में जुटी पुलिस
Police investigating the death of a female home guard during duty in Azamgarh district jail

आजमगढ़। इटौरा स्थित जिला कारागार में तैनात एक महिला होमगार्ड ड्यूटी के दौरान अचानक बेहोश हो गई और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। जेल प्रशासन ने घटना की जानकारी तुरंत अधिकारियों और परिजनों को दी। बता दें की मिली जानकारी, मृतका पूजा भारती जिला मंडलीय कारागार में होमगार्ड के रूप में तैनात थीं। तड़के करीब साढ़े चार बजे ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। जेल वार्डन ने तुरंत घटना की सूचना जेल प्रशासन को दी। जेल अस्पताल से चिकित्सक महिला होमगार्ड की स्थिति देखने बैरक पहुंचे, जहां पाया गया कि उनकी हालत गंभीर और बेहोशी की अवस्था में थी। इसके बाद जेल के डॉक्टर देव प्रभाकर यादव को बुलाया गया।जेल प्रशासन के निर्देश पर तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पूजा भारती को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन ने होमगार्ड कमांडेंट और परिजनों को सूचित किया। पुलिस और जेल प्रशासन इस मामले की जांच कर रहे हैं।



