Azamgarh news:खालिसपुर पंचायत का हाल बेहाल-महीनों से खराब हैंडपंप,जिम्मेदार अधिकारी और प्रधान पर आरोप
ग्राम विकास अधिकारी और प्रधान पर भ्रष्टाचार के आरोप, उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग

आज़मगढ़।जनपद आजमगढ़ के मोहम्मदपुर विकासखंड की दर्जनों ग्राम सभाओं में लगे इंडिया मार्का हैंडपंप लंबे समय से खराब पड़े हैं। ग्रामीणों को पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों और ग्राम प्रधानों की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण इनकी मरम्मत तक नहीं हो पा रही है।ग्राम पंचायत खालिसपुर का हाल इससे साफ झलकता है। मदरसे से पहले लगा इंडिया मार्का हैंडपंप महीनों से खराब पड़ा हुआ है। इस हैंडपंप की मरम्मत न होने के कारण आसपास के ग्रामीण, छात्र और राहगीर मजबूरी में दूसरे मोहल्लों तक पानी भरने के लिए जाते हैं। यही हाल इस पंचायत के अन्य कई इंडिया मार्का हैंडपंपों का भी है।ग्रामीणों का कहना है कि वे लगातार ग्राम विकास अधिकारी रोहित सोनकर और ग्राम प्रधान से शिकायत करते आ रहे हैं, लेकिन बार-बार याद दिलाने के बाद भी न तो मरम्मत हो रही है और न ही साफ-सफाई की व्यवस्था। ग्रामीण आरोप लगाते हैं कि अधिकारी और ग्राम प्रधान भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और सरकारी धन का सही उपयोग नहीं कर रहे।बरसात के मौसम में जब लोगों को सबसे ज्यादा स्वच्छ पानी की जरूरत होती है, तब हैंडपंपों के खराब होने से बीमारियों का खतरा और बढ़ गया है। ग्रामीणों को दूषित पानी का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे जलजनित रोग फैलने की आशंका बनी हुई है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही खराब पड़े इंडिया मार्का हैंडपंपों की मरम्मत नहीं कराई गई तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि लापरवाह ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए ताकि जनता को राहत मिल सके।



