Azamgarh news:तहसील स्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम
Azamgarh:Students showed their strength in the two-day tehsil level competition

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:विकासखंड लालगंज के अगेहता गांव स्थित रामसूरत स्मारक इंटर कॉलेज में सोमवार को शुरू हुई तहसील स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक बेचई सरोज ने फीता काटकर किया। इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय भी लिया।इस तहसील स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जनता इंटर कालेज मेहनाजपुर, यदुनाथ इंटर कॉलेज बहादुरपुर, श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज लालगंज, सुंदरलाल स्मारक इंटर कॉलेज श्रीकान्तपुर, कंपोजिट विद्यालय अगेहता, एसबी इंटर कॉलेज लहुआ, गांधी इंटर कॉलेज कूबा, यूपीएस इंटर कॉलेज चिरकिहिट, रामसूरत इंटर कॉलेज अगेहता सहित लगभग 10 दोनों टीमों ने हिस्सा लिया था । जिसमें अंडर 17 व अंडर-19 के छात्र व छात्राये शामिल रहे । प्रथम दिन के कबड्डी खेल में राम सूरत स्मारक इंटर कॉलेज की अंडर 17 की छात्राओ तथा अंडर-19 के
छात्रो ने जहाँ बाजी मारी । वही एस बी इंटर कॉलेज लहुआ के अंडर-19 के छात्रो का दबदबा बना रहा । छात्रों के इस कुशल जौहर को देखकर विधायक बेचई सरोज ने कहा कि खेल को खेल की भावना से भाई चारे के बीच खेलना चाहिए । जिससे शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है।और प्रतियोगिता के प्रति लोगों का रुझान भी बना रहता है । कार्यक्रम का संचालन रामानंद सागर एडवोकेट ने किया ।
इस अवसर पर प्रबंधक राजेश शुक्ला, प्रधानाचार्य अमित शुक्ला, विधायक बेचई सरोज, विश्वनाथ यादव, ठाकुर सरोज, रविंद्र यादव, अरुण यादव, डब्बू बाबा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे! विद्यालय के प्रबंधक राजेश शुक्ला ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया ।



