Azamgarh news:थानाध्यक्ष हो तो ऐसा क्योंकि हर जगह नहीं चलता विभाग और पैसा
Azamgarh:The police station incharge should be like this because department and money do not work everywhere

रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाने पर तैनात थाना अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे आजकल अपने अच्छे कारनामों को लेकर काफी चर्चाओं में है। बिलरियागंज बाजार में वह अवैध दो पहिया वाहनों की चालान कर रहे थे जिनके पास हेलमेट नहीं थे गाड़ी के कागज नहीं थे गाड़ी की लाइट या इंडिकेटर खराब था । इन तमाम चीजों को लेकर इंक्वारी कर रहे थे और अवैध चालक तथा अवैध गाड़ियों की चालान कर रहे थे ।इसी बीच बिलरियागंज थाने पर तैनात एक सिपाही बिना हेलमेट लगाए अपनी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे गया जिसे देखते ही थाना अध्यक्ष क्रोधित हो गए और सिपाही से कहने लगे जब हम लोग कानून के रखवाले ही कानून का उल्लंघन करने लगेंगे तो आम आदमी की क्या हाल होगी तब हम अपराध पर कैसे अंकुश लगाएंगे तथा कानून का कैसे पालन करेंगे।इसलिए उन्होंने उस सिपाही की भी चालान काट दिया जिसे लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा है की दरोगा हो तो ऐसा क्योंकि हर जगह नहीं चलता विभाग और पैसा।



