Azamgarh news:ग्राम प्रधान पर लगा सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप
Azamgarh :Gram Pradhan accused of misusing government funds

रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के हरैया ब्लाक के ग्राम पंचायत तुलापुर के ग्राम प्रधान और गांव के अधिकारियों पर सरकारी धन के दुरपयोग का आरोप लगा है।गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि गांव में जो भी काम हो रहा है महिलाओं की जगह छोटे-छोटे बच्चों से कराया जा रहा है इसके बाद जब काम हो जा रहा है तो बच्चों के बगल में बच्चों के साथ में बड़े लोगों को खड़ा करके फोटो खिंचा जा रहा है फिर उसके बाद उन व्यक्तियों का अलग फोटो खींचा जाता है जिनकी साईन से पैसा पास होता है। इस प्रकार 3 बार में फोटो खींचा जाता है और फर्जी तरीके से साइन करके कार्य प्रणाली को संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया जाता है । जिस संबंध में मनरेगा के जेई और गांव के सीक्रेट्री को भी सूचित किया जा चुका है किंतु इन लोगों कान पर जू तक नही रेंगा और अभी भी काम धड़ल्ले से हो रहा है। समय रहते शासन प्रशासन के लोग नहीं जागे तो सरकारी धन का बंदर बाट इसी तरह होता रहेगा और गांव में किया गए कार्य मानक के अनुरूप ना होकर अधूरे होंगे जो समय से पहले टूट जाएंगे और खंडित हो जाएंगे। लेकिन दिलचस्प बात तो यह है कि जब गांव के सीक्रेट्री और संबंधित जेई ही ग्राम प्रधान के अवैध काम में हाथ बटा रहे हैं तो और लोगों का क्या होगा। मामला कुछ भी हो यह तो तभी सत्य होगा जब इसकी जांच किसी अन्य अधिकारी से कराकर सामने लाई जाएगी।इस संबंध मे जब ग्राम प्रधान के पास टेलीफोन करके सच्चाई जानने का प्रयास किया गया तो ग्राम प्रधान का कहना था कि हमारे उपर लगाया गया ओरोप झूठा है। हमे झूठ मे बदनाम किया जारहा है



