स्थानांतरण पर भावुक विदाई:अतरौलिया पुलिस परिवार ने बब्लू अली और अल्पना शर्मा को किया सम्मानित

अतरौलिया पुलिस परिवार की ओर से कांस्टेबल बब्लू अली और अल्पना शर्मा को मिला सम्मान और शुभकामनाएं

रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव

अतरौलिया/आजमगढ़। स्थानांतरण पर भावुक विदाई, बबलू अली व अल्पना शर्मा को अतरौलिया पुलिस परिवार ने दी विदाई।सोमवार को अतरौलिया थाना परिसर में स्थानांतरण पाये कांस्टेबल बबलू अली और महिला कांस्टेबल अल्पना शर्मा को काफी भावुक माहौल में विदाई दी गई।3 वर्षों से तैनात कांस्टेबल बबलू अली का तबादला प्रतापगढ़ जनपद के लिए हुआ है और लगभग 4 वर्षों से अतरौलिया थाने पर अपनी सेवाएं दे रहीं महिला कांस्टेबल अल्पना शर्मा का स्थानांतरण अयोध्या जनपद में हुआ है। वहीं,

विदाई समारोह में प्रभारी थाना अध्यक्ष विनय कुमार सहित समस्त पुलिसकर्मियों ने दोनों को माल्यार्पण कर और मुंह मीठा कराकर सम्मानपूर्वक विदा किया। इस दौरान काफी भावुक माहौल देखने को मिला, कांस्टेबल बबलू अली और अल्पना शर्मा की आंखें नम हो गईं। महिला, पुरूष दोनों पुलिसकर्मियों ने अतरौलिया थाने पर अपने कार्यकाल के दौरान निष्ठा, ईमानदारी और सहयोगी व्यवहार से अपनी विशेष पहचान बनाई। कांस्टेबल बबलू अली ने अपने हल्का क्षेत्र में काफी अच्छी पहचान बनाई,उनके विदाई समारोह पर पुलिसकर्मियों ने कहा कि लंबे समय तक साथ काम करने के बाद बिछड़ना स्वाभाविक रूप से भावुक कर देने वाला होता है, लेकिन स्थानांतरण नौकरी का नियम है। इस मौके पर उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार, जफर अय्यूब, उमापति गिरी, अभिषेक यादव, हेड मोहरिर रवि शंकर भारती, कांस्टेबल अरविंद पाल सोनू यादव सीताराम यादव अरुण कुमार सिंह गोविंद मौर्य शिवानंद चौधरी मनोज तिवारी सहित लोग उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button