Azamgarh news:राजकीय पॉलिटेक्निक में इंजीनियर डे पर प्लेसमेंट ड्राइव, 150 से अधिक छात्रों को मिला अवसर

Atraulia. Placement drive on Engineer's Day in Government Polytechnic, more than 150 students got the opportunity.

रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव

राजकीय पॉलिटेक्निक अतरौलिया में उन्नत भारत अभियान कार्यक्रम आयोजित।ए०आई०सी०सीईडीएस द्वारा संचालित राजकीय पॉलिटेक्निक अतरौलिया में सोमवार को इंजीनियर डे के अवसर पर बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 150 से अधिक छात्रों को तीन लाख रुपये तक के पैकेज पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के संस्थापक, महान शिक्षाविद् एवं समाजसेवी स्व0 प्रो0 बजरंग त्रिपाठी को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। निदेशक डॉ0 सुबोध कान्त सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष 15 सितंबर को भारत रत्न एम. विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस पर अभियंता दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में यह प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई है।

संस्थान की स्थापना वर्ष 2021 में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु पीपीपी मॉडल पर की गई थी। वर्ष 2023 में इसे शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की एआईसीटीई द्वारा प्रदेश का पहला संस्थान बनकर चार सितारा रेटिंग प्राप्त हुई। निदेशक ने कहा कि संस्थान से पास आउट होने से पहले ही छात्रों को टाटा मोटर्स, बजाज, रिलायंस, IYOGY सहित कई बड़ी कंपनियां नियुक्त कर रही हैं।कार्यक्रम में उन्नत भारत अभियान के तहत पांच चयनित गांवों के लिए जैविक खेती, जल प्रबंधन, ग्रामीण ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार सृजन की कार्ययोजना भी प्रस्तुत की गई।डॉ0 सुबोध कांत ने संस्थान की उपलब्धियों का श्रेय अध्यक्ष डॉ0 कृष्ण मोहन त्रिपाठी को दिया। सह निदेशक श्रीमती ज्योति त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा का महत्व बताया, वहीं कार्यक्रम संयोजक अखिलेश उपाध्याय ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर संस्थान के सभी एचओडी, संकाय सदस्य, कर्मचारीगण सहित राजकीय आईटीआई घनघटा, संतकबीरनगर के प्रधानाचार्य अनिल कुमार एवं अनुदेशक अनुपमा त्रिपाठी भी मौजूद रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button