Deoria news:धर्मांतरण का मुख्य आरोपी उस्मान गनी हुआ गिरफ्तार
देवरिया।देवरिया से धर्मानांतरण के मामले में खबर आ रही है कि धर्मांतरण का मुख्य आरोपी उस्मान गनी लखनऊ में गिरफ्तार कर दिया गया है रविवार की शाम को पुलिस द्वारा शहर के रामलीला मैदान रोड स्थित इस मार्केट पर नोटिस चश्मा करने के साथ ही उसे सील कर दिया है पुलिस तैनात कर दी गई है मिनी जानकारी के अनुसार शहर के रामलीला मैदान स्थित मॉल में काम करने वाली मदनपुर क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक युवती ने से माल इसी मोड़ के मालिक उस्मान गनी और उनकी पत्नी साले गौहर अली के विरुद्ध धर्मानांतरण सम टी विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया इसके साथ ही कुछ और नए-नए मामले सामने आ रहे हैं माल के मैनेजर द्वारा पूरे परिवार के साथ धर्मानांतरण कर लेने की बात सामने आने के बाद पुलिस की सख्ती बढ़ा दी गई मामले की विवेचना कर रहे कोतवाल विनोद कुमार सिंह फील्ड यूनिट की टीम के साथ रविवार की शाम इजी मार्ग पर पहुंचे जो बंद पाया गया इसके बाद प्रभारी पुलिस निरीक्षक की तरफ से नोटिस चश्मा कर दिया गया उधर एसओजी टीम ने लखनऊ से मुख्य आरोपी उस्मान गनी को गिरफ्तार कर लिया है।