Azamgarh news:पूर्व प्रधान का बेटा लाइसेंसी बंदूक से करता दिखा फायरिंग,प्रतिबंध के बावजूद परंपरा के नाम पर जोखिम
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

आजमगढ़ 15 सितंबर। जिले में आयोजनों में हर्ष फायरिंग पर पूर्ण प्रतिबंध होने के बावजूद लोग परंपराओं के नाम पर इस खतरनाक प्रथा से बाज नहीं आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जिउतिया पर्व के दौरान भीड़भाड़ वाले आयोजन में एक युवक खुलेआम हवाई फायरिंग करता नजर आ रहा है।मामला रौनापार थाना क्षेत्र के आरजी अजगर मगरवी गांव का बताया जा रहा है। यहां महिलाओं ने संतान की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखकर पूजा-अर्चना और सामूहिक भोज का आयोजन किया था। इसी दौरान गांव के पूर्व प्रधान का बेटा विजय कुमार यादव अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से कई राउंड फायरिंग करता हुआ वीडियो में कैद हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक लगातार गोलियां दाग रहा है, जबकि सैकड़ों लोग—महिलाएं, बच्चे और ग्रामीण—आसपास मौजूद थे।गनीमत रही कि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी, लेकिन वायरल वीडियो ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। ग्रामीणों का कहना है कि विजय कुमार यादव दबंग प्रवृत्ति का है और अक्सर इस तरह के हथकंडों से गांव में भय का माहौल बना रहता है।जिउतिया व्रत मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और पूर्वांचल के ग्रामीण इलाकों में मनाया जाता है। संतान की रक्षा के लिए रखा जाने वाला यह पवित्र पर्व हर्ष फायरिंग की वजह से विवादों में आ गया।पुलिस ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, हालांकि स्थानीय सूत्रों के अनुसार रौनापार थाने में शिकायत दर्ज की जा चुकी है। विशेषज्ञों का मानना है कि लाइसेंसी हथियारों के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने के लिए न केवल सख्त कार्रवाई, बल्कि जागरूकता अभियान भी चलाना जरूरी है।



