Azamgarh news:नवरात्रि को देखते हुए थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक

Azamgarh:In view of Navratri, a peace committee meeting was held in the police station premises

प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट

निज़ामाबाद आज़मगढ़।आज निज़ामाबाद थाना परिसर में शाम 4 बजे आगामी नवरात्रि को देखते हुए एक पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।इस बैठक की अध्यक्षता सी ओ सिटी आस्था जायसवाल ने किया। आस्था जायसवाल ने उपस्थित लोंगो को संबोधित करते हुए कही कि यह त्योंहार आप सभी लोंगो का है इसे मिलजुल कर मनाये।निज़ामाबाद कस्बा ऐतिहासिक कस्बा है यह कस्बा गुरुनानक और महर्षि दत्तात्रेय की तपस्थली है यहां पर मां शीतला का पवित्र मंदिर है जहां पर दूर दूर से लोग अपनी मुरादे पूरी करने आते रहते हैं।इस कस्बे के बने मिट्टी के बर्तन देश ही नही वरन विदेशों में भी प्रसिद्ध है।यहाँ के लोंगो की आपस मे प्रेम भाईचारगी की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल दी जाती है। सी ओ सिटी ने कहा कि नवरात्रि का त्यौहार हमे आपस में प्रेम और भाई चारगी सिखाती है।फिर भी अगर कहीं कोई त्यौहार में खलल डालने की कोशिश करता हुआ दिखे तो तुरंत सूचित करें। थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहाकि आप लोग प्रेम से अपने त्यौहारों को मनाये क्योकि कोई भी त्योंहार किसी का भी हो सबके त्योंहार का सम्मान सभी धर्मों के लोग करें।थाना प्रभारी ने कहाकि आगे नवरात्रि का पर्व है आप सभी लोग अपने त्योंहार को प्रेम और भाईचारगी से मनाये।त्योंहार में खलल डालने वाले बख्से नही जायेंगे। थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस आप की सेवा में हमेशा है आप लोग हमारा सहयोग करे कही कोई दिक्कत हो तो आप लोग हमे सूचित करें।।इस अवसर पर सी ओ सिटी आस्था जायसवाल,थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सविंदर राय,उपनिरीक्षक कमला पटेल,रसीदगंज चौकी प्रभारी शमशाद अहमद, उपनिरीक्षक राजेश राय, म0 उपनिरीक्षक सानिया गुप्ता,नगर पंचायत अध्यक्ष अलाउद्दीन,बिजली उपखंड अधिकारी अमित श्रीवास्तव,का0 मुलायम यादव,का0 कृष्णचंद, ,ग्राम प्रधान दिनेश सोनकर,ग्राम प्रधान मोती यादव, अबु बकर,सत्येंद्र चौहान,क्षेत्र और कस्बे के काफी संख्या में सम्मानित नागरिक, व्यापारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button