Azamgarh news:वह रे नगर पालिका का अनुशासन टाइट दिन के उजालों में भी जला करती है स्ट्रीट लाइट
Azamgarh:The discipline of the municipality is tight, the street lights burn even in broad daylight

रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के अंतर्गत जगह-जगह लगाई गई नगर पालिका परिषद द्वारा स्ट्रीट लाइट दिन के उजालों में भी जला करती है जिससे काफी विद्दूत नुकसान होती है। जबकि इसकी देख रेख के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा अभी कोई कर्मचारी नहीं रखा गया है ।जिससे यह स्ट्रीट लाइट दिन के उजालों में भी जला करती है जिसका सबसे बड़ा कारण लोग यह बताते हैं कि इसके लिए कोई कर्मचारी दिखता ही नही जिसे बुझाए और विद्दूत की बचत हो सके। बल्कि जलती हुयी लाइट को पास पड़ोस के दुकानदार या मोहल्ले वासी ही बुझाते हैं यह लाइट बुझ गई तो वाह वाह और नहीं बुझी तो दिन के उजालों में यानी 24 घंटा जला करती है। स्ट्रीट लाईट के जलने से विद्युत का काफी नुकसान होता है।रहा सवाल बिजली विभाग का तो बिजली विभाग जहां चोरी से चलाने वाले विद्युत उपभोक्ताओं की चोरी पड़कर विद्युत की बचत करते हैं वही बेवजह बिजली खर्च करने वालों के ऊपर ना कोई कार्रवाई करते हैं नहीं कोई कैंप लगाकर आम जनता के साथ-साथ अपने विभाग के लोगों को विद्युत बचाने की सलाह देते हैं।इस संबंध मे जब चेयर मैन प्रतिनिधि कोमल राम से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी तो लाइट बुझाने के लिए कोई कर्मचारी नहीं रखे गये हैँ। इसकी ब्यवस्था कीजरही है।बहुत जल्द ही यह सम्स्या दूर होजायेगी।



