Azamgarh news:जलजमाव और गड्ढों से राहगीर परेशान, दुर्घटनाओं का बढ़ा खतरा

Waterlogging and potholes cause trouble for pedestrians, risk of accidents increases

जहानागंज (आजमगढ़)।आजमगढ़-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर जहानागंज से रामपुर गांव तक का सड़क इस समय बदहाल स्थिति में है। बरसात के चलते जगह-जगह जलजमाव हो गया है और खासकर रामपुर गांव के पास महीनों से सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। हालात इतने खराब हैं कि आए दिन राहगीरों को जानलेवा हादसों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय लोग तथा राहगीर अरून संजय बबलू राहुल ने बताया कि इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं। इसमें अधिकारी, जनप्रतिनिधि समेत सभी वर्ग के लोग शामिल हैं, बावजूद इसके सड़क की दयनीय स्थिति पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में सड़क पर इकट्ठा पानी गहरे गड्ढों को ढक देता है। ऐसे में साइकिल व बाइक सवार अचानक गड्ढे में गिर जाते हैं और दुर्घटनाएं हो जाती हैं। पिछले एक महीने के भीतर इस मार्ग पर 5–6 सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

ग्रामीणों और राजगीरों ने सड़क की स्थिति पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी पूरी तरह उदासीन बने हुए हैं। उन्होंने जनपद के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से इस मार्ग की मरम्मत कराई जाए, जिससे लोगों को राहत मिल सके और हादसों पर रोक लग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button