Azamgarh news:रासेपुर फीडर पर अघोषित कटौती से ग्रामीण परेशान, ट्रांसफार्मर 20 दिन से जला पड़ा
बिजली न होने से बच्चों की पढ़ाई और ग्रामीणों का स्वास्थ्य प्रभावित

रिपोर्ट: जय प्रकाश श्रीवास्तव
बोगरिया, आजमगढ़।क्षेत्र में रासेपुर फीडर से हो रही अघोषित बिजली कटौती से लोगों में भारी नाराज़गी देखने को मिल रही है। एक ओर ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा का स्पष्ट निर्देश है कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन 18 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, वहीं दूसरी ओर रासेपुर फीडर से बार-बार फॉल्ट आने, कम वोल्टेज (हाफ बिजली) और कई बार पूरी रात बिजली गायब रहने से ग्रामीण परेशान हैं।बैजनाथपुर ग्राम सभा की स्थिति सबसे गंभीर है, जहाँ लगभग 20 दिनों से ट्रांसफार्मर जला हुआ है। गांव में अंधेरा पसरा हुआ है और लोगों के घरों में रोशनी तक नहीं हो पा रही है। पहले केरोसिन तेल उपलब्ध हो जाता था, लेकिन अब वह भी नहीं मिल रहा, जिससे ग्रामीणों के पास लालटेन जलाने का विकल्प तक नहीं बचा। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर जलने की लिखित सूचना विभाग को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक इसे बदला नहीं गया।जब इस संबंध में स्थानीय अवर अभियंता से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कई बार फोन करने के बावजूद कॉल रिसीव नहीं किया।इसी क्षेत्र के पट्टी ग्राम सभा में बिजली का केबल नीचे लटका हुआ है, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी सूचना भी दी जा चुकी है, परंतु अभी तक विभाग ने इसे ठीक नहीं किया।ग्रामीणों का सवाल है कि जब वे समय से बिजली बिल जमा करते हैं तो उन्हें नियमित और सुरक्षित बिजली आपूर्ति क्यों नहीं मिल रही? बिजली न होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, बरसात के मौसम में कीड़े-मकोड़ों का डर बना रहता है और मच्छरों की अधिकता के कारण टाइफाइड व मलेरिया जैसे रोग फैलने की आशंका भी बढ़ गई है।ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री के आदेशों की अवहेलना करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही बिजली व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी।सूचना देने वालों में – एस.के. सिंह, शमशेर बहादुर सिंह, अशोक श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, विनोद शंकर श्रीवास्तव, अजय सिंह, संजय सिंह, कमल स्वरूप श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।



